Ranchi (Jharkhand) : झारखंड सरकार ने राज्य पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए एक युवा आईपीएस अधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
2002 बैच के अधिकारी हैं ऋषभ त्रिवेदी
इस संबंध में, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है। 2022 बैच के अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी अपने पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत (Waiting for posting) थे। अब उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने का मौका मिला है। एसीबी में उनकी नियुक्ति से ब्यूरो के कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है।