Home » ITEP 2024: आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत देश के 64 संस्थानाें से कर सकते हैं चार वर्षीय बीएड कोर्स, इंट्रेंस टेस्ट 12 जून को

ITEP 2024: आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत देश के 64 संस्थानाें से कर सकते हैं चार वर्षीय बीएड कोर्स, इंट्रेंस टेस्ट 12 जून को

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि

जमशेदपुर/ITEP 2024: आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत अन्य संस्थानाें में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड) में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 12 जून को राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी-2024) का आयोजन किया जाएगा। कुल 26 विषयों और 13 भाषाओं में संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से देशभर में 178 शहरों में परीक्षा होगी।

इसके लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसकी अधिसूचना इनफॉर्मेशन बुलेटिन और संस्थानों की पूरी सूची यूजीसी की वेबसाइट पर जारी की गई है। एनसीटीई ने इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विशेष सिलेबस भी तैयार किया है। 2030 के बाद स्कूल में शिक्षक बनने के लिए यही चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स मान्य होगा।

ITEP 2024: 181 में 160 प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य

देश के टॉप 64 संस्थानों में इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) को फिलहाल चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ेगी। इस परीक्षा की मान्यता राष्ट्रीय स्तर की होगी और मेरिट के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के ही किसी संस्थान में नामांकन मिलेगा। 12वीं उत्तीर्ण कोई भी युवा इस संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

परीक्षा में कुल 181 प्रश्न होंगे, जिसमें 160 प्रश्नों का सही जवाब देना अनिवार्य होगा। अभी तक अभ्यर्थी पहले तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स करते थे। फिर दो साल का बीएड। इस तरह कुल पांच साल लगते थे। लेकिन अब चार साल में ही बीएड के बराबर डिग्री मिल जाएगी। साथ ही आईटीईपी करने के बाद प्राइमरी टीचर की योग्यता हासिल कर लेंगे।

ITEP 2024: चार वर्षीय बीएड संयुक्त परीक्षा 2024 का शेड्यूल

-ऑनलाइन आवेदन : 30 अप्रैल तक

-आवेदन में सुधार : 2 मई तक

-परीक्षा के शहर की घोषणा : मई अंतिम सप्ताह

-एडमिट कार्ड जारी : परीक्षा से तीन दिन पहले

-प्रवेश परीक्षा: 12 जून

 

Read also:- पांच मई को नीट, अभ्यर्थियों का सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

Related Articles