Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी।जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 23 फरवरी को संपन्न होगी। बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए झारखंड भर में 1200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षाजैक बोर्ड ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।
* पहली पाली : सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
* दूसरी पाली : दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक
पूरी डेटशीट और विषयवार कार्यक्रम छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
जनवरी में मिलेंगे एडमिट कार्ड
बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड इसी महीने जनवरी में संबंधित स्कूलों के माध्यम से छात्रों को वितरित किए जाएंगे। सभी विद्यालयों को समय पर एडमिट कार्ड देने और परीक्षा नियमों की जानकारी छात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर सख्ती
बोर्ड परीक्षा को लेकर सुरक्षा और अनुशासन के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। जैक ने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुंचें, ड्रेस कोड का पालन करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।इस समय झारखंड के सभी जिलों में छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। शिक्षक भी मॉडल प्रश्नपत्र और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के जरिए विद्यार्थियों को अभ्यास करा रहे हैं।
Read also –Jamshedpur Car Accident : बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, आदित्यपुर के युवक की मौके पर मौत

