रांचीः झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JETET) 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी करते हुए JETET 2024 के पहले जारी किए गए विज्ञापन को रद्द कर दिया है। अब यहपरीक्षा नई नियमावली के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही नया विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।
जिन्होंने पहले फीस दी है, उन्हें राहत
JAC की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन्होंने पहले आवेदन किया था और आवेदन शुल्क जमा कर दिया था, उन्हें दोबारा फीस जमा करने की जरूरत नहीं है। यह फैसला स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता
विभाग के निर्देश पर लिया गया है, जिस पर मंत्री रामदास सोरेन पहले ही अपनी मंजूरी दे चुके हैं। पिछले वर्ष JAC ने JETET 2024 के लिए 23 जुलाई से 26 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इस दौरान करीब 3.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था।
सिलेबस में गड़बड़ियों से परीक्षा पर लगी थी रोक
गौरतलब है कि JETET परीक्षा के सिलेबस में खामियां पाए जाने के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर
वर्ग (EWS) के लिए 1300 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया था। वहीं, दिव्यांग, अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 700 रुपये था।
25 वर्षों में सिर्फ दो बार हुई JETET परीक्षा
झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद से पिछले 25 वर्षों में सिर्फ दो बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (JETET) का आयोजन हुआ है। पहली बार यह परीक्षा 2013 में हुई थी, जिसमें 68 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे। दूसरी बार 2016 में परीक्षा कराई गई, जिसमें 53 हजार उम्मीदवार सफल हुए थे। पिछले नौ वर्षों से यह परीक्षा नहीं कराई गई है, जिससे अभ्यर्थियों में निराशा देखी जा रही थी।
अब सभी को नई नियमावली और नई तारीखों का इंतजार है। उम्मीद है कि JAC जल्द ही परीक्षा की नई रूपरेखा जारी करेगा।
झारखंड JAC ने रद्द की JETET 2024 परीक्षा, 3.65 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा
झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद से पिछले 25 वर्षों में सिर्फ दो बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (JETET) का आयोजन हुआ है।
88