Jamshedpur News : शहर के मानगो थाना क्षेत्र में डिमना रोड स्थित मस्जिद के पास गुरुवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात अपराधियों ने एक दुकान के बाहर फायरिंग कर दी। घटना के समय दुकान के बाहर मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने मौके से एक युवक का मोबाइल फोन भी छीन लिया और तेजी से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मौके से गोली का एक खोखा भी बरामद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।-
–