Home » Jamshedpur Water Plant : शहर को आधुनिक जल संयंत्र व स्वचालित जलापूर्ति प्रणाली का तोहफा

Jamshedpur Water Plant : शहर को आधुनिक जल संयंत्र व स्वचालित जलापूर्ति प्रणाली का तोहफा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर के भुइयांडीह क्षेत्र में 5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाले आधुनिक जल उपचार संयंत्र और बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल वाटर टावर में स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया, उनके साथ टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा भी उपस्थित थे।

इस परियोजना के पूर्ण होने के साथ ही टाटा स्टील ने अपने सेवा क्षेत्रों में लगभग 100% पेयजल उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा विकसित यह जल उपचार संयंत्र विशेष रूप से जमशेदपुर के असेवित क्षेत्रों जैसे बाबूडीह लालभट्टा, भुइयांडीह, एनएमएल कॉलोनी, ग्वाला बस्ती और आस-पास के अन्य इलाकों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह संयंत्र लगभग 4,500 घरों को सेवाएं देगा और इसमें प्रेशर सैंड फिल्टर (PSF)और सक्रिय कार्बन फिल्टर (ACF) तकनीक का उपयोग किया गया है।

वहीं, बिष्टुपुर के सेंट्रल वाटर टावर में शुरू की गई स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली से जल वितरण की गति, समयबद्धता और निरंतरता में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह प्रणाली बिष्टुपुर क्षेत्र के निवासियों को लगातार और सुचारु जल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार आएगा। टाटा स्टील यूआईएसएल ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जल कनेक्शन के लिए आवेदन करें, ताकि उन्हें समय पर और उच्च गुणवत्ता वाली जल सेवा का लाभ मिल सके। कंपनी का उद्देश्य शहर के प्रत्येक घर तक पाइप के माध्यम से जल पहुंचाना है।

इस अवसर पर टाटा स्टील के टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख वरुण बजाज, जल एवं अपशिष्ट जल सेवा के महाप्रबंधक संजीव झा, टाउन ओएंडएम के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, तकनीकी नवाचार, स्थिरता और समावेशी विकास के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो शहरी सेवा वितरण को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Read also Jamshedpur Breaking: डिमना रोड दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक डेढ़ महीने रहेगी वनवे, 22 से होगा ट्रायल


Related Articles