जमशेदपुर: जमशेदपुर में एक 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई है। रामदास भट्टा निवासी फिरदौस गदी के पुत्र आरीश का अपहरण आज शाम 7:45 बजे हुआ है। बच्चे को आखिरी बार घर के बाहर खेलते हुए देखा गया था, लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की लोकेशन गालूडीह की ओर की है, जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है।
आरीश नरभेराम स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है और उसके पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं। परिजनों ने बताया कि एक मिस्त्री जो उनके घर काम करता था, उसका कुछ बकाया था। परिजनों का आरोप है कि उसी मिस्त्री ने अपने बकाये की रंजिश के चलते बच्चे का अपहरण किया हो सकता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है।