Jamshedpur : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कलियाबेड़ा मेन रोड पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति के साथ-साथ घटना की पूरी जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर पति-पत्नी सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे देख पत्नी मौके पर ही बेहोश हो गई। मृतकों में से एक की पहचान ओडिशा निवासी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा जिस स्थान पर हुआ वह काफी सुनसान इलाका है। वहां कोई घर या दुकान नहीं है, जिससे वाहन चालक आमतौर पर तेज रफ्तार में चलते हैं। इसी सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।