Home » Jamshedpur Air Strike: हवाई हमले के बाद CH एरिया में रेस्क्यू अभियान, घायलों को ले जाया गया टीएमएच

Jamshedpur Air Strike: हवाई हमले के बाद CH एरिया में रेस्क्यू अभियान, घायलों को ले जाया गया टीएमएच

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस नॉर्दर्न टाउन में सर्किट हाउस एरिया में एयर स्ट्राइक माक ड्रिल शुरू हो गई है। माक ड्रिल का सायरन बजते ही सर्किट हाउस एरिया में तैनात सिविल डिफेंस के जवान अलर्ट हो गए। सामने मैदान में क्रिकेट मैच हो रहा था।

जैसे ही बच्चों ने सायरन सुना सभी जमीन पर लेट गए। ताकि हवाई हमले से बचा जा सके।

एयर स्ट्राइक ठीक 5 बजे महारानी मेंशन के ए ब्लॉक में हुई। एयर स्ट्राइक की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनमें डीसी अनन्य मित्तल एसडीओ शताब्दी मजूमदार ,सिटी एसपी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल आदि थे। सिविल डिफेंस के जवानों ने बिल्डिंग को कार्डन आफ कर दिया।

अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं। सिविल डिफेंस के जवानों को बिल्डिंग में भेजा गया ताकि पता चल सके कि एयर स्ट्राइक से कितना नुकसान हुआ है।

बिल्डिंग में घुसे जवानों ने बताया कि बिल्डिंग में काफी डैमेज हुआ है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई। घायलों को बिल्डिंग से निकाला गया। घायलों को बिल्डिंग से निकालने के लिए लगाई गई सीढ़ी टूट गई।

इस पर सिविल डिफेंस ने बिल्डिंग में रस्सा बांध कर घायलों को नीचे उतारा। इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को निकालने के बाद सेफ हाउस निर्मल भवन ले जाया गया। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य 20 लोगों को भी निर्मल भवन ले जाया गया। यह मामूली तौर पर घायल हुए थे। निर्मल भवन से घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। डीसी अनन्य मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि माक ड्रिल सफलता पूर्वक संपन्न कराई गई है।

गौरतलब है कि माक ड्रिल के लिए मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। जुबली पार्क का गेट बंद कर दिया गया है। किसी को जुबिली पार्क से आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

सर्किट हाउस एरिया की तरफ आने जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। क्षेत्र में लोगों को हिदायत दे दी गई थी कि एयर स्ट्राइक संभावित है। इसलिए कोई भी किसी भी तरह की रोशनी नहीं करेगा। ना लाइट ऑन करेगा। माक ड्रिल स्थल पर साढ़े तीन बजे से ही लोगों की भीड़ जुटी थी। लोग माक ड्रिल देखने आए थे। माक ड्रिल से पहले सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने वहां मौजूद आम जनता को वहां से हटा दिया। सिविल डिफेंस के जवानों ने माइक से अपील की कि लोग माक ड्रिल स्थल को खाली कर दें।

Related Articles