Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। पारडीह चौक स्थित सुंदरवन फेज वन अपार्टमेंट में पिछले 12 दिनों से बंद पड़े एक फ्लैट में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इतना ही नहीं, पास के मधुका अपार्टमेंट के एक फ्लैट का ताला भी टूटा मिला है, जिससे पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।
रिटायर्ड शिक्षक का फ्लैट बना निशाना, 25-30 लाख की चोरी की आशंका
यह फ्लैट रिटायर्ड सरकारी शिक्षक सिरायाम झा (Sirayam Jha) के नाम पर है। जानकारी के अनुसार, श्री झा अपने परिवार के साथ मधुबनी स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे। चोरी की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब श्री झा के साले सोनारी से उनके फ्लैट की देखरेख के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ पाया तो तुरंत मानगो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मानगो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही, वहां तैनात गार्ड से भी गहन पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, चोरी में कितने मूल्य का सामान गया है, इसकी पुष्टि फ्लैट मालिक श्री झा के बुधवार को जमशेदपुर लौटने के बाद ही हो पाएगी। हालांकि, श्री झा के रिश्तेदारों ने फिलहाल घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है। जब फ्लैट के मालिक श्री झा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जो बॉक्स खाली है, उसमें लगभग 25 से 30 लाख रुपये का सामान था। यह आंकड़ा चोरी की गंभीरता को दर्शाता है।
मधुका अपार्टमेंट में भी सेंधमारी, पुलिस जांच में जुटी
एक ही इलाके में दो अपार्टमेंट में चोरी की घटना ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। मधुका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2004 का ताला भी टूटा हुआ मिलना इस ओर इशारा करता है कि चोरों का गिरोह सक्रिय है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मानगो पुलिस सघन जांच में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एक साथ दो-दो अपार्टमेंट में चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में भी भय का माहौल पैदा कर दिया है।
Also Read : खूंटी में सनसनी, विक्षिप्त युवक ने किया यह कांड, बोला-बहुत मजा आया