Jamshedpur : जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी का मामला जांच में पूरी तरह उलट गया है। वादी वकार अहमद ने ही अपने घर में रखे बहन के सोने के जेवरात पार कर दिए थे। इसके बाद चोरी की फर्जी कहानी गढ दी थी। ताकि उसकी बहन को लगे कि उसके जेवरात चोरी चले गए हैं और वकार अहमद इन गहनों को हजम कर जाए। लेकिन पुलिस ने तहकीकात में पूरा मामला पकड़ लिया। आजाद नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी पटमदा ने बताया की थाना प्रभारी चंदन कुमार को शक हुआ कि चोर बिना ताला तोड़े अंदर कैसे घुस गए। वकार अहमद पर शक होने के बाद उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो वह टूट गया और सारी कहानी उगल दी।
23 नवंबर को दी गई शिकायत में वकार ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर उनके घर से सोने की चेन, कान की चार बाली और एक अंगूठी चुरा ले गए हैं। आवेदन के आधार पर आज़ाद नगर थाना में कांड संख्या 23 नवंबर को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर और पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए वादी को कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वकार अहमद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कुबूल किया कि घर की बेहद खराब आर्थिक स्थिति के कारण तनाव में आकर रात 22 नवंबर को उन्होंने खुद ही घर से सोने के गहने हटाए और चोरी की झूठी कहानी गढ़ दी।
पुलिस ने वादी के पास से सभी गहने बरामद कर लिए हैं, जिनमें शामिल हैं—
- एक सोने की चेन
- सोने की चार कानबाली
- एक सोने की अंगूठी
पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रेस कांफ्रेंस के बाद वकार अहमद की मेडिकल जांच कराई गई और फिर जेल भेज दिया गया है।

