Home » Jamshedpur forest department action : बोड़ाम में वन विभाग का एक्शन, अलकतरा फैक्ट्री में चला बुलडोडर

Jamshedpur forest department action : बोड़ाम में वन विभाग का एक्शन, अलकतरा फैक्ट्री में चला बुलडोडर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाडीह में स्थित अलकतरा फैक्ट्री एसटीपी लिमिटेड पर शुक्रवार की सुबह वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से फैक्ट्री परिसर की बाउंड्री वॉल और एक गार्ड रूम को ध्वस्त कर दिया।

वन भूमि पर अवैध निर्माण

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्माण कार्य वन भूमि पर अवैध रूप से किया गया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

बॉयलर विस्फोट के बाद सुर्खियों में थी फैक्ट्री

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी एसटीपी लिमिटेड फैक्ट्री में एक बड़ा बॉयलर विस्फोट हुआ था, जिसके बाद फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी और कई लोग बीमार पड़ गए थे। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया था और यह भी कहा था कि यह फैक्ट्री एक अत्यंत संवेदनशील (इको सेंसेटिव) जोन में अवैध रूप से संचालित हो रही है। उस घटना के बाद फैक्ट्री के अधिकारियों और संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी। आज हुई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को उसी सिलसिले में देखा जा रहा है, जिसमें वन विभाग ने अवैध निर्माणों को निशाना बनाया है।

Related Articles