Home » Jamshedpur News : पोटका में दो बसें टकराईंं, बाल-बाल बचे 200 मजदूर

Jamshedpur News : पोटका में दो बसें टकराईंं, बाल-बाल बचे 200 मजदूर

घटना की जानकारी के अनुसार, नैन मणि बस ने कालिकापुर से जमशेदपुर जा रही मजदूरों से भरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों बसें एक-दूसरे से रगड़ती हुई आगे बढ़ीं, जिससे कालिकापुर की बस असंतुलित हो गई।

by Mujtaba Haider Rizvi
accident in jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पोटका थाना क्षेत्र के मार्चा गोड़ा के पास बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना उस वक्त टल गई जब दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। इन बसों में करीब 200 मजदूर सवार थे। हादसा ओवरटेक करने की होड़ में हुआ, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा संकट टल गया।

घटना की जानकारी के अनुसार, नैन मणि बस ने कालिकापुर से जमशेदपुर जा रही मजदूरों से भरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों बसें एक-दूसरे से रगड़ती हुई आगे बढ़ीं, जिससे कालिकापुर की बस असंतुलित हो गई। लेकिन ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित किया और एक बड़ी जनहानि टल गई।

बस में सवार मजदूरों ने बताया कि अगर ड्राइवर ने समय पर फैसला नहीं लिया होता, तो आज उनकी लाशें सड़क पर होतीं। हादसे के बाद नैन मणि बस का ड्राइवर खुद ही सुंदरनगर थाना गेट के पास जाकर सड़क जाम कर बैठ गया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगा। सूचना पर पहुंची सुंदरनगर पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और दोनों बस ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया। साथ ही दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद मजदूरों में डर और आक्रोश देखने को मिला। पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है। यह सवाल फिर से खड़ा हो गया है कि कब तक सड़कों पर ओवरटेक की लापरवाही यात्रियों की जान पर भारी पड़ती रहेगी।

Read also Jamshedpur News: सोनारी में हवाई फायरिंग कर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर डकैती, पांच सोने की चेन लूट कर फरार हो गए बदमाश

Related Articles

Leave a Comment