जमशेदपुर : Jamshedpur co operative college: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के विवेकानंद सभागार में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह समेत सभी शिक्षकों ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन सह स्वागत भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अमर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासी समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती है दूसरे लोगो से अपने संस्ककृति को बचाना ।
वर्तमान समय में चंद कुछ स्वार्थीतत्व के लोगो के द्वारा गरीब आदिवासी लोगो को प्रलोभन देकर उनकी संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास के साथ ही उसका अस्तित्व समाप्त करने का कुचक्र रच रहे है।
इसको लेकर समाज को जागरूक होना होगा, क्योकि धर्म व स्ंस्कृति बचेगी तभी किसी समाज का अस्तित्व बचेगा। इसके साथ युवा वर्ग को चाहिए की अपने समाज में फैले अंधविश्वास, डायन प्रथा, नशा को जागरूकता अभियान चलाकर जड़ से इसको समाप्त करे तब जाकर समाज का विकास होगा। इसको लेकर समाज के शिक्षित युवा की भागीदारी काफी आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन एवं दूसरे वक्ता डा संजीव कुमार विरूली ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने कहा कहा कि विश्व आदिवासी दिवस केवल मनाने से नही होगा। इसको धरातल पर उतारने की आवश्यक्ता है।
इसमें युवाओं की भूमिका अहम होगा। किस प्रकार हम अपनी संस्कृति काे आगे बढाए इसपर जोर दिया गया। इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपने पारंम्परिक नृत्य करते हुए प्राचार्य डॉ. अमर सिंह समेंत अन्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। वही सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आकर्षक नृत्य किया गया, जिसका दर्शकों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक डॉ. स्वाति सोरेन की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के डा मंगला श्रीवास्तव,वोकेशनल कोर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. कृष्णा प्रसाद, अर्थपाल डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. शालिनी शर्मा, बीएड शिक्षक फ्लोरेंस बेक आदि उपस्थित थे।