Jamshedpur : जमशेदपुर में स्कूली बच्चों की आत्महत्या के मामले अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू कान्हो मैदान के पास स्थित आवासीय इलाके में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 13 वर्षीय छात्र नवनीत कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हादसे के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में शोक और सन्नाटा फैल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवनीत शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे स्कूल से घर लौटा और रोज़ की तरह सीधे अपने कमरे में चला गया। घर के सदस्य अपने काम में व्यस्त थे, जबकि उसकी छोटी बहन बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद वह कमरे में गई तो उसने देखा कि नवनीत पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ है। घबराहट में उसने तुरंत पिता को सूचना दी।सूचना मिलते ही पिता ने दरवाज़ा खोला और बेटे को फंदे से नीचे उतारकर आनन-फानन में टीएमएच अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिवार का कहना है कि नवनीत जेवियर इंग्लिश स्कूल, कीताडीह में कक्षा 4 का छात्र था और पढ़ाई में सामान्य था। पिछले दिनों में न तो किसी तनाव का संकेत मिला और न ही किसी तरह की परेशानी की बात सामने आई। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और हर कोण से जांच कर रही है।
जिसमें बच्चे की दिनचर्या, दोस्तों और हालिया गतिविधियों की जानकारी भी शामिल है।घटना के बाद पूरा क्षेत्र शोकाकुल है और परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।-

