Jamshedpur: विधवा बिमला कुमारी ने वरिष पुलिस अधीक्षक को बुधवार को 2 बजे लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सरजामदा में ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बिमला ने बताया कि 20 अप्रैल 2014 को उनकी शादी जवाहर लाल कुशवाहा से हुई थी, जिसमें पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च किया था।
15 फरवरी 2025 को गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास उनके पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद कुछ दिन ससुराल वालों का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन बाद में उन्होंने उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने साकची और परसुडीह थाना में शिकायतें दीं, पर कार्रवाई न होने के कारण वह भटकने को मजबूर है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।
जुगसलाई में की चोरी के मामले में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा SSP ऑफिस
जुगसलाई में डिकोस्टा रोड स्थित बैकुंठ अपार्टमेंट के रहने वाले प्रवीण अग्रवाल के घर दिनदहाड़े चोरी हुई थी। यहां से चोर लगभग 20 लाख रुपए के जेवरात पार कर ले गए थे। बुधवार को 2:00 बजे व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल साकची में एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से मामले की शिकायत कर घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की।
Read also – RANCHI NEWS: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर

