Jamshedpur Flood Alert : जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनती नजर आ रही है। खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर हैं। खरकई नदी जहां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं स्वर्णरेखा भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
जमशेदपुर में बरसात के मौसम में अक्सर बाढ़ की स्थिति बन जाती है। यहां खरकई और स्वर्णरेखा नदियों के किनारे बसी बस्तियों में नदी का पानी घुसने से सैकड़ों मकान जलमग्न हो जाते हैं। इस बार भी बागबेड़ा, जुगसलाई, शास्त्रीनगर, मानगो, भुइयांडीह, बागुनहातु आदि इलाकों में मकानों के डूबने की संभावना जताई जा रही है। इस साल बारिश अधिक हो रही है। हालात गंभीर देखते हुए जमशेदपुर में एनडीआरएफ की एक यूनिट ही स्थापित कर दी गई है ताकि, अप्रिय हालात होने पर स्थिति को संभाला जा सके। यही नहीं, पुलिस ने भी कमर कस ली है।
गोताखोरों की तैनाती और थाना प्रभारियों को निर्देश
एसएसपी पीयूष पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने और गोताखोरों को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में गोताखोर तैनात कर दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके।
बारिश में ड्यूटी के लिए बांटे गए रेन कोट
इस संबंध में साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को रेन कोट वितरित किए। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि बारिश के दौरान ड्यूटी करने में पुलिसकर्मियों को कोई कठिनाई न हो।
ट्रैफिक पुलिस को भी सख्त निर्देश
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौरान यातायात सुचारु बनाए रखा जाए। खासतौर पर मानगो चौक, जहां बारिश के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती है, वहां विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।
नागरिकों को किया गया अलर्ट
नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया गया है। प्रशासन लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहा है और लोगों से अपील की गई है कि वह नदी के नजदीक जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना दें।