Jamshedpur : जमशेदपुर के डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में पार्किंग की स्थिति ठीक नहीं है। इसे हल करने के लिए डीसी कर्ण सत्यार्थी ने यहां अतिरिक्त होमगार्ड्स तैनात करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, एमजीएम अस्पताल में एक कैंटीन खोलने का भी निर्णय लिया गया है। ताकि, यहां भर्ती मरीजों के तीमारदारों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा, नेशनल हेल्थ मिशन में खाली पदों पर भर्ती करने का भी डीसी ने आदेश जारी किया है।
जमशेदपुर डीसी ऑफिस सभागार में शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई। मीटिंग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए कई फैसले लिए गए हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के रिक्त पदों पर नियुक्ति के अलावा स्वास्थ्य सलाहकार का चयन करने का भी फैसला हुआ है। एनएचएम एवं आयुष्मान भारत फंड के लिए समवर्ती लेखा परीक्षक के अनुमोदन, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में आइसीयू सेवाओं का विस्तार, जिला अस्पताल में पीआइसीयू संचालन, और जिला स्टोर ऑडिट एवं एसेट असाइनमेंट टीम गठन जैसे प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई और अनुमोदन दिया गया।
स्वास्थ्य संस्थानों में उपकरण, दवाइयों एवं संसाधनों की बेहतर निगरानी के लिए स्टोर आडिट एंड एसेट्स एसाइनमेंट टीम जिला स्तर पर गठित करने का निर्णय लिया गया। सदर अस्पताल परिसर में पार्किंग अव्यवस्था के समाधान हेतु अतिरिक्त होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पताल कैंटीन संचालन, अस्पताल परिसर में वॉटर एटीएम लगाने, और क्रय समिति का पुनर्गठन पर सहमति बनी।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में लिए गए सभी निर्णयों पर समयबद्ध क्रियान्वयन और कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को बेहतर और प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला योजना पदाधिकारी सुदीप्त राज, एसीएमओ, डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read: वीमेंस यूनिवर्सिटी की वीसी व रजिस्ट्रार को क्लर्क की करतूत पर लीगल नोटिस

