Home » Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में रंगदारी वसूलने के लिए बनाया गया नया गैंग, पहली कोशिश में ही पुलिस ने गैंग लीडर समेत तीन बदमाशों को धर-दबोचा

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में रंगदारी वसूलने के लिए बनाया गया नया गैंग, पहली कोशिश में ही पुलिस ने गैंग लीडर समेत तीन बदमाशों को धर-दबोचा

बिहार के मुंगेर से सरगना अयाज खरीद कर लाया था कट्टा, जिस कार से डराने निकले थे कारोबारियों को वह भी बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur extortion attempt accused arrested
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो में आजाद नगर के आजादबस्ती रोड नंबर 15 के रहने वाले अयाज ने इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए एक गैंग बनाया है। पुलिस ने इस गैंग के लीडर समेत तीन बदमाशों को दबोच कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि इन लोगों को उलीडीह थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा। इनके बारे में उलीडीह थाना प्रभारी मोहम्मद शारिक को इनपुट मिला था। इसी आधार पर कार्रवाई की गई।

सिटी एसपी ने बताया कि उलीडीह में पुलिस ने रंगदारी वसूली की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। एसएसपी को सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक सफेद रंग की आई 20 कार से मानगो से डिमना की ओर जाकर कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आधार पर एसपी सिटी के निर्देश पर डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में डिमना चौक स्थित डी-चौधरी कॉम्पलेक्स के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मानगो की ओर से आती एक सफेद आई 20 कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान मो. अमान के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जबकि कार की तलाशी लेने पर एक बेसबॉल बैट, फोल्डिंग चाकू, लोहे का रॉड और एक एप्पल कंपनी का आईफोन मिला। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओलीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की तैयारी में थे और डराने-धमकाने के लिए हथियार अपने वाहन में छिपाकर रखे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अयाज उर्फ फैजल, अरशद और अमान के रूप में हुई है। तीनों पूर्वी सिंहभूम जिला के निवासी हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read Also: President In Gumla : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं गुमला, जन सांस्कृतिक समागम में कहा- शिक्षा ही विकास की पूंजी

Related Articles