Jamshedpur : मानगो में सिंगल यूज प्लास्टिक पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को दुकानदारों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मानगो नगर निगम की टीम आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित गरीब कॉलोनी में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर निरीक्षण करने पहुंची थी, लेकिन, स्थानीय व्यापारियों और लोगों के विरोध के चलते टीम को जांच अधूरी छोड़ वापस लौटना पड़ा।
जैसे ही टीम ने दुकानों में छापेमारी और प्लास्टिक जब्ती की तैयारी शुरू की, इलाके के दुकानदार भड़क उठे और नारेबाजी शुरू कर दी। दुकानदारों का कहना था कि बिना पूर्व सूचना, जागरूकता अभियान और वैकल्पिक पैकिंग व्यवस्था उपलब्ध कराए सीधे कार्रवाई करना न्यायसंगत नहीं है। उनका आरोप है कि निगम ने न तो कोई बैठक की और न ही यह साफ बताया कि किस प्रकार की प्लास्टिक प्रतिबंधित है तथा उसके स्थान पर क्या विकल्प उपलब्ध होंगे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि गरीब कॉलोनी में अधिकांश परिवार छोटे व्यवसाय से अपनी आजीविका चलाते हैं और प्लास्टिक उनका सबसे सस्ता और आसान पैकिंग साधन है। अचानक कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडराएगा। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और विरोध के बीच नगर निगम की टीम को पीछे हटना पड़ा।
स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया।विरोध की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ लोग प्लास्टिक प्रतिबंध लागू करने की पहल का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई लोगों का मानना है कि किसी भी सरकारी अभियान में संवाद, जागरूकता और विकल्प उपलब्ध कराना सबसे पहली शर्त होनी चाहिए। यह घटना प्रशासन और जनता के बीच प्रभावी संवाद की आवश्यकता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

