Home » Jamshedpur News : मानगो रोड नंबर 15 पर सड़क पर बह रहा सीवरेज, नगर निगम पर फूटा लोगों का गुस्सा

Jamshedpur News : मानगो रोड नंबर 15 पर सड़क पर बह रहा सीवरेज, नगर निगम पर फूटा लोगों का गुस्सा

श्रावण मास में श्रद्धालुओं को भी हो रही दिक्कत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : मानगो ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित पुराना केरला पब्लिक स्कूल के सामने बने इरशाद अपार्टमेंट और अनुराग अपार्टमेंट से बह रहा सीवरेज का पानी स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। सड़क पर खुलेआम बहते इस गंदे पानी की बदबू से राहगीरों, दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों का कहना है कि कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन नगर निगम और बिल्डर दोनों ही अपनी जिम्मेदारी से आंखें मूंदे बैठे हैं।

बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया और मानगो नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि नगर निगम इस समस्या को खत्म करे और संबंधित बिल्डरों पर कार्रवाई करे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अपार्टमेंटों से निकलने वाला सीवरेज सीधे मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दुर्गंध इतनी तेज है कि लोग वहां से गुजरने से बचने लगे हैं। सावन का पावन महीना चल रहा है, लेकिन श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो गई है, सब्जी विक्रेताओं की सब्जी बिकनी बंद हो गई है और सड़क पूरी तरह से गंदगी में सनी हुई है।

समस्या की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके पर बुलाया। उन्होंने खुद हालात का जायजा लिया और नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर को पूरे मामले की जानकारी दी। विकास सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अपार्टमेंट के मालिकों के साथ-साथ नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मानगो थाने में केस दर्ज कराया जाएगा।

विकास सिंह के साथ मौके पर घनश्याम गोस्वामी, संदीप शर्मा, नीरज ठाकुर, अरुण ठाकुर, पंकज गुप्ता, रामप्रवेज साव, बिला साव, मोहम्मद इकबाल, राजेश कुमार, हरि अग्रवाल समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर निगम तुरंत इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले ताकि आमजन को राहत मिल सके और सड़क पर फिर से सामान्य स्थिति बहाल हो।

Read also Jamshedpur News : तनिष्क, छगनलाल व सेनको ज्वेलर्स के गार्डों ने फर्जी आर्म लाइसेंस के जरिए खरीदी थी डबल बैरल गन, FIR दर्ज कर पुलिस ने जब्त किए हथियार

Related Articles

Leave a Comment