Home » Jamshedpur News : मानगो थाने में हंगामा व तोड़फोड़ के मामले में सात आरोपी भेजे गए जेल, अन्य की तलाश में चल रही छापेमारी

Jamshedpur News : मानगो थाने में हंगामा व तोड़फोड़ के मामले में सात आरोपी भेजे गए जेल, अन्य की तलाश में चल रही छापेमारी

Jamshedpur News : पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई प्राथमिकी में 13 आरोपी हैं नामजद व 15 अज्ञात

by Mujtaba Haider Rizvi
Police action at Mango police station in Jamshedpur vandalism case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानगो थाने में रविवार की देर रात हुए हंगामे और तोड‍़फोड़ के मामले में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों में मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 12 का शहनवाज हुसैन, यूनुस हुसैन, श्यान अहमद व इम्तियाज अहमद के अलावा मानगो के रोड नंबर दो क्रास रोड नंबर 4 शाहिद कांप्लेक्स के पास के रहने वाले शाद सईद खान, यहीं के रहने वाले असलम सईद खान और अबूजर को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए लोगों में पहले चार आरोपी दया हास्पिटल के संचालक मुमताज के पक्ष के और तीन लोग शाद, असलम और अबूजर सिम्स अस्पताल के संचालक के पक्ष के हैं।

श्यान अहमद पुलिस की हिरासत में रविवार की रात से ही था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मानगो थाना पुलिस ने देर रात तकरीबन 3:00 बजे संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की थी।

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के 13 लोगों को नामजद किया था। इसके अलावा, 15 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया। यह केस थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार के आवेदन पर दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि चंदन कुमार के साथ भी थाने में धक्का मुक्की हुई थी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने, लाइसेंसी हथियार लहराने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धाराएं लगाई हैं।

इन लोगों को बनाया गया आरोपी

इस केस में पुलिस ने रहमत सईद खान उर्फ हन्ने और उनके भाई जाकिर खान के अलावा हन्ने के बेटे अराफ सईद खान, जाकिर के बेटे शाद सईद खान, अबूजर खान, असलम सईद खान, शाहिद उर्फ छोटा कुबड़ा, आजाद नगर रोड नंबर 17 के रहने वाले औरंगजेब, सिम्स हास्पिटल के स्टॉफ शाहिद अकबर, इम्तियाज अहमद, दया हास्पिटल के संचालक मुमताज के बेटे श्यान अहमद और आजाद नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले शहनवाज हुसैन व युनुस हुसैन को नामजद आरोपी बनाया है।

देर रात तक डटे रहे विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि

सिम्स अस्पताल के संचालक रहमत सईद खान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के खासमखास माने जाते हैं। उनका जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह से भी उनकी कोई पुरानी टसल चल रही है। रविवार की रात जब रहमत के बेटे का दया हास्पिटल के संचालक मुमताज के बेटे से झगड़ा हुआ और थाने में मारपीट हो गई तो विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह कई नेताओं के साथ थाने में डट गए और रहमत पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

दया हॉस्पिटल व सिम्स हॉस्पिटल के संचालकों में है पुराना विवाद

दया अस्पताल के संचालक मुमताज के बेटों का सिम्स अस्पताल के संचालक रहमत सईद खान के बेटे से पुराना विवाद है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह मुमताज के करीबी माने जाते हैं। पहले भी पप्पू सिंह ने रहमत सईद खान के बेटे के खिलाफ मानगो थाने में शिकायत की थी। तत्कालीन मानगो थाना प्रभारी ने मामले की जांच की थी तो पता चला था कि रहमत सईद के बेटे के खिलाफ साजिश कर यह शिकायत की गई है।

फर्जी तस्वीर की गई थी वायरल

जांच में पता चला था कि एआई से फर्जी तस्वीर बना कर रहमत सईद के बेटे को फंसाने की कोशिश की गई है। इस मामले में पुलिस ने रहमत सईद के बेटे को क्लीन चिट दे दी थी। इसके अलावा, शाहिद नामक एक सिम्स अस्पताल का स्टाफ पहले दया अस्पताल संभालता था। बाद में मुमताज ने उसके खिलाफ कई लाख रुपये का हेरफेर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। महीना भर पहले जब सिम्स अस्पताल खुला को शाहिद यहां का स्टाफ बन गया। इसी के बाद दोनों पक्षों में तनातनी चरम पर आ गई।

Read Also: मइयां सम्मान योजना : मिलने लगी नवंबर माह की राशि , 3.51 लाख लाभुकों में खुशी की लहर

Related Articles