Home » JAMSHEDPUR : एमबीएनएस इंस्टीट्यूट के नई बिल्डिंग का उद्घाटन, अकाउंट और एडमिन सेक्शन के साथ नया क्लासरूम शुरू

JAMSHEDPUR : एमबीएनएस इंस्टीट्यूट के नई बिल्डिंग का उद्घाटन, अकाउंट और एडमिन सेक्शन के साथ नया क्लासरूम शुरू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


जमशेदपुर:
पारडीह स्थित एमबीएनएस इंस्टीट्यूट के नए बिल्डिंग का उद्घाटन सोमवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पारडीकाली मंदिर के महंत बिद्यानंद सरस्वती जी ने भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत बिद्यानंद सरस्वती जी, संस्थान के निदेशक विवेक सिंह, प्रमोद सिंह, अनुपा सिंह, पवन सिंह मौजूद रहे. नई बिल्डिंग में अकाउंट सेक्शन एडमिन सेक्शन तथा ने क्लासरूम की सुविधा प्रदान की गई है. अपने संबोधन में स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि यह संस्थान बहुत जल्द विश्वविद्यालय का रूप लेगा. यह ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान होगा. संस्थान के निदेशक विवेक सिंह ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में B.Ed. , D.El.Ed., D.pharm, B.A., B.B.A., B.Com., B.A. in Mass Communication की पढ़ाई हो रही है. महाविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त है. महाविद्यालय के बीएड को एनसीइटी से मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा D.Pharm पाठ्यक्रम को P.C.I. से मान्यता मिली है. इसमें प्रवेश भी प्रारंभ हो गया है. निदेशक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को जरूरतों को ध्यान में रखकर आने वाले दिनों में कई और पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम सुन्दरम प्रियदर्शी, दीपक सिंह,सपना रॉय, लकी राज, कुंदन कुमार, अनुप ठाकुर, राजेश्वर वर्मा और जंग बहादुर सिंह मौजूद रहे.

Related Articles