जमशेदपुर : ननकू हत्याकांड में उलीडीह पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में ननकू लाल के पिता गुन्नू लाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में मोहल्ले के ही तीन युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इनमें लल्ला उर्फ कृष्णा, धुरी और लापक उर्फ दीपक शामिल हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस इन तीनों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से ही तीनों अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती निवासी 27 वर्षीय ननकूलाल की शुक्रवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। ननकूलाल का शव तिर्की गार्डन के पीछे खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना है कि जिन तीन युवकों के नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हीं लोगों ने ननकूलाल की जान ली है। क्योंकि, इनसे ननकूलाल का पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों की मानें तो ननकू लाल के साथ इन लोगों ने पहले भी मारपीट की थी।
एक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ननकूलाल हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यही नहीं, इलाके में मुखबिरों का जाल फैला दिया गया है। घटनास्थल से ननकूलाल का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस मोबाइल के काल डिटेल निकलवा रही है। आरोपियों का लोकेशन देखा जा रहा है कि वह घटना वाली रात कहां थे। अब आरोपी भी चालाक हो गए हैं। वह समझ गए हैं कि घटना के बाद पुलिस उनके मोबाइल का लोकेशन निकलवाती है। ऐसे में हो सकता है कि आरोपी घटनास्थल पर अपना मोबाइल ही नहीं ले कर गए हों। उनका मोबाइल कहीं और रहा हो। इसलिए, पुलिस इस मामले की पूरी तरक जांच पड़ताल में लगी है ताकि इस हत्याकांड के असली हत्यारों तक पहुंचा जा सके।
Read also Jamshedpur Breaking: डिमना रोड दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक डेढ़ महीने रहेगी वनवे, 22 से होगा ट्रायल