Home » Jamshedpur News : अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का किया आह्वान

Jamshedpur News : अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का किया आह्वान

Swadeshi Movement : अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गए एकतरफा टैरिफ के विरोध में सिंहभूम चैंबर ने किया पोस्टर लॉन्च

by Birendra Ojha
Appeal to boycott American products and promote use of Swadeshi goods in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गए 25 प्रतिशत के अतिरिक्त प्लस 25 प्रतिशत एकतरफा टैरिफ के विरोध में भारत जनमानस एवं व्यापारियों को जागृत करने के उद्देष्य से सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने गुरुवार को सिंहभूम चैंबर के सभागार में एक पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर के माध्यम से चैंबर ने अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार एवं स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi Movement) के उपयोग का आह्वान किया है। पोस्टर को चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ जारी किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि अमेरिका का यह निर्णय अनैतिक एवं अव्यवहारिक है। जब पूरे विश्व का व्यापारिक परिदृश्य वैश्विक दृष्टिकोण से प्रभावित हो रहा है, ऐसे में इस निर्णय के दूरगामी प्रतिकूल परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कोरोना के समय भी इस तरह के अव्यवहारिक निर्णयों से भारत के सामने दिक्कतें आई थीं, परंतु भारत के उद्यमियों एवं व्यापारियों ने अपनी उद्यमशीलता से सारी परेशानियों को दूर किया और आपदा को अवसर में बदलते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए।

उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे निर्णयों से भारतीयों को हताश नहीं होना चाहिए। अपितु इन्हीं परिस्थितियों में रास्ता तलाश कर अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने भारतीय जनमानस से अपील की कि हमें भी अमेरिकी कंपनियों का खुलकर बहिष्कार (Swadeshi Movement) करना चाहिए, ताकि उनको सबक मिल सके।

इस अवसर पर अनिल मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह निर्णय तानाशाही भरा है। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाईजेशन के नियमों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह एलान वैश्विक मंच पर भारत को नीचा दिखाने का प्रयास है। भारत के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिक भी अमेरिका के कुत्सित प्रयास को समझ रहा है। अमेरिका के इस अपरिपक्व एलान से आम जनमानस में भी आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि कोल्हान के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ-साथ आम जनमानस के आक्रोश को स्वर देने के लिए सिंहभूम चैंबर, अमेरिका द्वारा थोपे गए इस टैरिफ के विरोध में आज एक पोस्टर लॉन्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पोस्टर को शहर के प्रमुख बाजारों में लगाया जाएगा एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अमेरिका के इस तानाशाही निर्णय के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

सचिव भरत मकानी ने कहा कि चैंबर का यह अभियान (Swadeshi Movement) आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने शहर के आम लोगों से अपील की कि अमेरिकी कंपनियों के सामानों का खुलकर बहिष्कार करें, ताकि ऐसे एकतरफा निर्णय लेने वाले राजनीतिज्ञों को भी सबक मिले।

इस अवसर पर सचिव अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, अनीस वैद्य, प्रमोद मेहता के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Read Also: Coal India की नई कोयला आपूर्ति नीति: अब लिंक कोयले से बनी बिजली खुले बाजार में होगी ट्रेड

Related Articles

Leave a Comment