Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली स्थित अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मानसिक व शारीरिक शोषण और घर से निकाल देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता त्रिशाला पाठक, अनंतनगर (गोविंदपुर) की निवासी हैं, जिन्होंने थाने में दर्ज प्राथमिकी में अपने पति सहित पांच लोगों को नामजद किया है।
त्रिशाला की शादी 4 फरवरी 2024 को दिल्ली के साधनगर-2 निवासी सौरभ कुमार से शादी.कॉम वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। शादी के बाद वह दिल्ली चली गई, जहां शुरुआत में सब सामान्य था। लेकिन कुछ महीनों के भीतर ही ससुरालवालों का व्यवहार बदल गया और दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई।
त्रिशाला के अनुसार, ससुराल पक्ष ने पहले 2 लाख रुपये की मांग की, जो उसके मायके वालों ने सौरभ के खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बावजूद त्रिशाला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जल्द ही ससुरालवालों ने 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की और उस पर दबाव बनाया गया कि वह गोविंदपुर स्थित घर बेचकर रकम दे और दिल्ली में बस जाए।
जब त्रिशाला ने इसका विरोध किया, तो उसे पीटा गया और अंततः घर से निकाल दिया गया। नामजद आरोपियों में पति सौरभ कुमार के साथ-साथ ससुर जयशंकर, सास रिंबू झा, ननद दीक्षा कुमारी और एक अन्य व्यक्ति तरूण सिंह शामिल हैं।
सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के पीपरा स्थित निराला नगर डीजी कॉलोनी के निवासी हैं, जो वर्तमान में दिल्ली के साधनगर-2 में रह रहे हैं।
त्रिशाला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गोविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता ने न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।