Jamshedpur News : साकची थाना क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में तैनात सुरक्षा गार्डों द्वारा फर्जी लाइसेंस के आधार पर डबल बैरल गन खरीदने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों गार्डों से हथियार बरामद किए हैं। मामले के तूल पकड़ते ही तीनों गार्ड फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है और अब उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

5 जुलाई को पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार को सूचना मिली थी कि साकची के छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स, तनिष्क, और सेनको ज्वेलर्स में तैनात सुरक्षा गार्डों के पास फर्जी लाइसेंस पर खरीदे गए अवैध हथियार हैं। पुलिस ने तत्काल तीनों शोरूम पर छापेमारी कर गार्डों को थाने बुलाया। पूछताछ में उन्होंने कहा कि उनके पास लाइसेंस है और उसे बाद में प्रस्तुत करेंगे। इस पर पुलिस ने उनसे लिखित बांड लेकर 10 दिनों का समय दिया और 6 जुलाई को उन्हें थाने से छोड़ दिया।
लेकिन तय समयसीमा बीत जाने के बाद भी तीनों गार्ड अपने लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके और अब तक थाने नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पाया कि उनके द्वारा दिए गए लाइसेंस पूरी तरह फर्जी थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
गिरफ्तार किए गए तीनों गार्डों की पहचान इस प्रकार है:
-लक्ष्मीकांत पांडे, निवासी – कीताडीह, परसूडीह (छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स)
-रामजी प्रधान, निवासी – जवाहर नगर, शिव मंदिर लाइन, मानगो (तनिष्क)
-विनय कुमार सिंह, निवासी – रोड नंबर 4, जवाहर नगर, मानगो (सेंको ज्वेलर्स)
इनके पास से डबल बैरल गन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस की टीम ने तीनों के घरों में छापेमारी की, लेकिन वे सभी फरार पाए गए। साकची थाना पुलिस ने अब इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।
Read also Jamshedpur Crime : त्र्यंबक महादेव मंदिर में 200 रुपये की चोरी, पकड़ा गया किशोर