Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर से नि:शुल्क कांवर यात्रा के लिए 1000 श्रद्धालुओं का पंजीयन पूरा, पीली गंजी-टोपी से पहचान होगी कांवरियों की

Jamshedpur News : जमशेदपुर से नि:शुल्क कांवर यात्रा के लिए 1000 श्रद्धालुओं का पंजीयन पूरा, पीली गंजी-टोपी से पहचान होगी कांवरियों की

पीली गंजी व टोपी में नजर आएंगे कांवड़िए, 25 जुलाई को जत्था होगा रवाना

by Mujtaba Haider Rizvi
amshedpur sawan mango
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : सावन महीने की आस्था और श्रद्धा के संग बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ, जमशेदपुर द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए 1000 श्रद्धालुओं का पंजीयन कार्य पूरा कर लिया गया है। इस यात्रा में कुल 572 महिलाएं और 428 पुरुष भाग लेंगे, जो आगामी 25 जुलाई को सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे।

संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने गुरुवार को सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि इस वर्ष भी कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पीले रंग की गंजी और टोपी दी जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को फोटो और मोबाइल नंबर युक्त पहचान पत्र भी मुहैया कराया जाएगा ताकि भीड़ में बिछड़ने की स्थिति न बने।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे कांवर पथ पर रेडियम युक्त वर्दी में सेवक साइकिल से वॉकी-टॉकी लेकर गश्त करेंगे। ये सेवक जत्थे में शामिल कांवरियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे। जत्थे के साथ एक डॉक्टर और दो नर्सों की मेडिकल टीम भी यात्रा में शामिल रहेगी। इसके अतिरिक्त, एक एंबुलेंस भी जमशेदपुर से भेजी जा रही है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

कांवर यात्रा मार्ग में संघ द्वारा आठ पड़ाव चिन्हित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन, विश्राम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है। मध्य प्रदेश के रीवा से विशेष कलाकार बुलाए गए हैं जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। प्रत्येक पड़ाव पर निजी जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है ताकि बिजली की कोई समस्या न हो।

यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए करीब 150 सेवकों को एक दिन पूर्व सुल्तानगंज भेजा जाएगा। कांवरिए कोच बस, ट्रेन और छोटी गाड़ियों के जरिए जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर विकास सिंह के साथ किशोर बर्मन, आशुतोष सिंह, अरविंद महतो, प्रकाश वर्मा, छोटेलाल सिंह, अजय लोहार, सुनील सिंह और कई महिलाएं भी मौजूद रहीं जो इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बनेंगी।

Read also Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा गोलीकांड में 12 घंटे के भीतर खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद


Related Articles

Leave a Comment