Home » Jamshedpur News : बागुनहातू में पार्किंग में आगजनी: शरारती तत्वों ने घर पर फेंका पत्थर, लाखों की संपत्ति खाक

Jamshedpur News : बागुनहातू में पार्किंग में आगजनी: शरारती तत्वों ने घर पर फेंका पत्थर, लाखों की संपत्ति खाक

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News : बागुनहातु में पार्किंग में जली बाइक व अन्य वाहन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु इलाके में रविवार देर रात शरारती तत्वों ने एक घर की पार्किंग में आग लगा दी। यह घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच घटी, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। गीता नायक के घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां और साइकिलें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

आगजनी से पहले उपद्रवियों ने घर पर पत्थरबाजी की, जिससे अंदर सो रहे परिजनों की नींद खुली। जब वे बाहर निकले, तब तक पार्किंग क्षेत्र में आग फैल चुकी थी। आग की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की टीम काफी देर से पहुंची, तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद अब तक कोई भी जन प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया है, जिससे इलाके में मुखी समाज के लोगों में नाराजगी फैल गई है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आखिरकार आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जल चुकी थी। फिलहाल गीता नायक का परिवार सरकार से मुआवजा देने की मांग कर रहा है। Jamshedpur News

Read also Jamshedpur Electricity : जमशेदपुर में एक साथ जले 50 ट्रांसफार्मर, शटडाउन बढ़ने से छाया अंधेरा

Related Articles