Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको के रहने वाले एक व्यक्ति जगदंबा त्रिपाठी के साथ ठगी हुई है। साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट से ₹70000 पार कर दिए हैं। साइबर ठगों ने जगदंबा त्रिपाठी को एक लिंक भेजा।
यह लिंक हिंद टूर एंड ट्रैवल कंपनी के नाम का था। जगदंबा त्रिपाठी ने लिंक खोला और फिर साइबर ठगों ने जो दिशा निर्देश दिए उसके झांसे में आकर उन्होंने अपने अकाउंट से ₹70000 ट्रांसफर कर दिए।
बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो सिदगोड़ा थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस मोबाइल नंबर से लिंक भेजा गया था उस मोबाइल नंबर के धारक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी तरफ, भुइयांडीह लिट्टी चौक स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोर नकद रुपए पार कर ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह कोई नहीं बता पा रहा है कि दान पेटी में कितने रुपए थे। लेकिन दान पेटी कई दिनों से नहीं खुली थी।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें अच्छी खासी रकम थी। गौरतलब है कि इधर जमशेदपुर में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। शुक्रवार की रात को ही टेल्को इलाके के कई मंदिरों की दान पेटी से रुपए चोरी कर लिए गए थे।