Home » Jamshedpur News : झारखंड के जमशेदपुर में भारी बारिश के पूर्वानुमान पर 10 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे

Jamshedpur News : झारखंड के जमशेदपुर में भारी बारिश के पूर्वानुमान पर 10 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटे में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों को 10 जुलाई 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है।

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश सभी विद्यालयों पर लागू होगा और इसका कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। साथ ही उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहे, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश समय पर जारी किए जाएंगे। यदि किसी विद्यालय या संस्था द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।यह फैसला जनहित में लिया गया है ताकि भारी बारिश से होने वाली किसी भी संभावित अनहोनी से बचा जा सके।

Read also – Jamshedpur News : जमशेदपुर में होगी 25वीं रामार्चा पूजा, 11 जुलाई को होगा रुद्राभिषेक और महाप्रसाद वितरण

Related Articles

Leave a Comment