Home » Jamshedpur News : दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

Jamshedpur News : दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News पुलिस ने दो युवकों को गांजा व ब्राउन शुगर के साथ पकड़ कर भेजा जेल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में नशा कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के उलीडीह और जादूगोड़ा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दोनों घटनाओं में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Jamshedpur News : ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

उलीडीह थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्दा मैदान इलाके में ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जा रही है। इस पर 22 जून की शाम थाना प्रभारी के निर्देश पर एक विशेष टीम ने छापेमारी की। मौके से अमन बोयपाई नामक युवक को 35 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, दो अन्य आरोपी सूरज कुंटिया और कतलु अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

इस संबंध में उलीडीह थाना के एसआई रविंद्र पांडेय के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू कर दी है।

Jamshedpur News : 312 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुड़कू गांव में की गई, जहां पुलिस ने छापेमारी कर दिलखुश गोप नामक युवक को 312 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जो गांव और आसपास के इलाकों में नशे की आपूर्ति करता है।

इस मामले में जादूगोड़ा थाना के एसआई राजेश कुमार मंडल के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस फरार सहयोगियों की तलाश में लगातार अभियान चला रही है।

पुलिस की सख्ती और जन सहयोग की अपील

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने कहा है कि जिले में ड्रग ट्रैफिकिंग को पूरी तरह समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्तर पर प्राप्त सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की बिक्री, खरीद या सेवन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराध न केवल युवाओं के भविष्य को बर्बाद करते हैं, बल्कि समाज की स्थिरता को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए समाज को भी पुलिस का सहयोग करना जरूरी है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर की टेल्को थाना पुलिस पर युवक को फर्जी केस में जेल भेजने का आरोप, जांच की मांग

Related Articles