Home » Jamshedpur News : मानगो में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, युवती भी शामिल

Jamshedpur News : मानगो में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, युवती भी शामिल

सरायकेला जिले से एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया था, रिहाई के बदले परिजनों से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगी गई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों के पास से दो हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल तीनों से थाने में पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार, हाल ही में सरायकेला जिले से एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया था। अपराधियों ने कुछ घंटों बाद व्यवसायी को छोड़ दिया, लेकिन उसकी रिहाई के बदले परिजनों से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगी गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की मौजूदगी का पता चला, जो मानगो के रोड नंबर 14 इलाके में छिपे हुए थे। शनिवार रात पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देख अपराधियों ने पहले एक पिस्टल खिड़की से बाहर फेंककर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरा हथियार लोड कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की और तीनों को बिना किसी हानि के पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक युवती भी है, जो उस मकान में छिपी मिली। पुलिस का कहना है कि वह अपहरण की साजिश में पूरी तरह शामिल थी। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। एसपी सिटी कुमार शिव आशीष सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। देर रात तक रोड नंबर 14 और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अपहरण कांड की पूरी साजिश, अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी और फिरौती की योजना से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती है।

Read also – सर्किट हाउस एरिया में जमीन हुई महंगी, 54 लाख 72500 रु प्रति डिसमिल, जानें शहर के विभिन्न इलाकों में संपत्ति के नए रेट

Related Articles

Leave a Comment