Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा हरिजन बस्ती में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। पीड़ित युवक आशीष कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने इस हमले के लिए अपनी पत्नी सोनी सिंह, ससुर सच्चिदा सिंह और साले विक्रम सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। सभी आरोपी झारखंड के चाईबासा जिले के झींकपानी के रहने वाले बताए गए हैं।
प्राथमिकी के अनुसार, शादी के बाद आशीष की पत्नी मायके चली गई थी और कई प्रयासों के बाद भी वापस नहीं लौटी। आशीष ने बताया कि जब उन्हें पत्नी सोनी सिंह भालूबासा में दिखाई दी तो उन्होंने उसे घर चलने के लिए कहा। तभी ससुर सच्चिदा सिंह और साला विक्रम सिंह वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की।थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

