Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में पुलिस ने एक महिला चोर को किया गिरफ्तार, जानिए किस नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी

Jamshedpur News : जमशेदपुर में पुलिस ने एक महिला चोर को किया गिरफ्तार, जानिए किस नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी गए कुल 12 प्रकार के जेवरात व अन्य सामानों की बरामदगी की

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी जैन मंदिर के पास स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा की गई जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पीड़िता विसाहिन बाई द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर परसुडीह थाना मामला दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुसंधानकर्ता और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। छानबीन के दौरान मिले गुप्त सूचना के आधार पर 30 जुलाई को परसुडीह ब्लॉक के पीछे छापेमारी की गई। छापेमारी में कांड की अप्राथमिकी अभियुक्त माधुरी सोबर (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। माधुरी आकाश सोबर की पत्नी है। वह जमशेदपुर में साकची बस स्टैंड के पास रहती है। आकशा सोबर पश्चिम बंगाल के खड्गपुर का रहने वाला है।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी गए कुल 12 प्रकार के जेवरात व अन्य सामानों की बरामदगी की, जिन्हें विधिवत रूप से जप्ती सूची के अनुसार जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को चिकित्सीय जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बरामद सामानों में शामिल हैं

  1. सोना जैसा गले का मंगलसूत्र (मोती में गूंथा हुआ) – 1 पीस
  2. सोना जैसा गले का चेन – 1 पीस
  3. सोना जैसा कान का टॉप – 2 पीस
  4. चांदी जैसी पायल (अलग-अलग डिज़ाइन) – 6 जोड़ा
  5. चांदी जैसी बिछिया (अलग-अलग डिज़ाइन) – 3 जोड़ा
  6. चांदी जैसी बच्चों की चूड़ी (कड़ा) – 4 पीस
  7. चांदी जैसी लक्ष्मी-गणेश की छोटी मूर्ति (करीब डेढ़ इंच) – 1 पीस
  8. चांदी जैसा सिक्का (1 कड़ी सहित) – 4 पीस
  9. चांदी जैसा हाथ का कड़ा – 1 पीस
  10. चांदी जैसा गले का चेन – 1 पीस
  11. तांबे जैसा सिक्का – 3 पीस

Related Articles