जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट सिद्धार्थ खंडेलवाल को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने वर्ष 2025-26 के लिए सीए फर्मों के एकत्रीकरण समिति (CACAF) का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति भारतीय सीए फर्मों के विलय और विभाजन से संबंधित नीतियों में सुधार के लिए कार्य करती है।
ICAI द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस
ICAI ने 11 फरवरी 2025 को ‘ICAI (Merger and Demerger of CA Firms) Guidelines, 2024’ जारी की हैं। इन गाइडलाइंस का उद्देश्य सीए फर्मों के विलय और विभाजन की प्रक्रिया को सरल बनाना है, ताकि फर्में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें। समिति ने इन गाइडलाइंस को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सिद्धार्थ खंडेलवाल का योगदान
सिद्धार्थ खंडेलवाल ने इस नई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि वे भारतीय सीए फर्मों को वैश्विक पेशेवर उत्कृष्टता के शिखर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि यह समिति भारतीय सीए फर्मों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।
ICAI की भूमिका
ICAI भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की प्रमुख संस्था है, जो पेशेवर मानकों, शिक्षा और प्रशिक्षण में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। समिति के माध्यम से ICAI सीए फर्मों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने का कार्य कर रहा है।