Home » Jamshedpur Road Quality Issue : मानगो में घटिया सड़क निर्माण पर बवाल, डीसी ने उखड‍़वाई रोड, अब कायदे से होगा काम

Jamshedpur Road Quality Issue : मानगो में घटिया सड़क निर्माण पर बवाल, डीसी ने उखड‍़वाई रोड, अब कायदे से होगा काम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानगो के बालिगुमा में बन रही सड़क की घटिया गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जोरदार विरोध किया। सड़क का निर्माण रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (RCD)के द्वारा किया जा रहा था, लेकिन संवेदक ने आठ इंच मोटी सड़क ढलाई के बजाय केवल दो से चार इंच तक ही ढलाई की। इस घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने विरोध शुरू किया और संवेदक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

संवेदक ने विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को धमकी दी कि जिन लोगों ने शिकायत की है, उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह सुनकर मामला और बढ़ गया, और लोग पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर संवेदक द्वारा धमकाए जाने की शिकायत करने लगे। विकास सिंह ने मामले को हल करने के लिए तुरंत आरसीडी के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन जब उनका फोन नहीं उठाया गया, तो विकास सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को इसकी जानकारी दी। इस पर डीसी अनन्य मित्तल ने मामले की जांच के आदेश दिए। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद कार्रवाई

बालीगुमा के बागान एरिया में घटिया निर्माण की शिकायत पर डीसी ने फौरन संज्ञान लेते हुए जांच कराई। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मामले में त्वरित कार्रवाई की है और पूरी सड़क को जेसीबी द्वारा उखड़वाया दिया है। साथ ही, उन्होंने यह निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार किया जाए।

विकास सिंह ने कहा कि इस घटिया निर्माण से केवल जनता को नुकसान होगा क्योंकि अगर सड़क की मोटाई कम रखी गई, तो वह जल्दी ही टूटकर खराब हो जाएगी। उन्होंने इस मामले में भ्रष्टाचार पर विराम लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विकास सिंह, नंदू प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आनंद कुमार, जॉन कच्छप, भोला महतो, मिथिलेश कुमार, सोनू सिंह, पंकज विश्वकर्मा, शिव शंकर राय, उपेंद्र महतो, असित गोराई, राहुल डोगरा, भरत कुमार, पिंटू प्रसाद, और आनंद वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। इस मामले के बाद, उपायुक्त ने इस सड़क का निर्माण तुड़वाने का आदेश दिया और सही तरीके से निर्माण करने की दिशा में कदम उठाए।

Read also Jamshedpur Fake Birth Certificate : पंचायत सचिव समेत पांच भेजे गए जेल, सर्टिफिकेट बनवाने वाले अभिभावकों पर भी होगी कार्रवाई

Related Articles