Home » Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा में 14 लाख की चोरी का खुलासा, मास्टर माइंड सहित चार गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा में 14 लाख की चोरी का खुलासा, मास्टर माइंड सहित चार गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में 7 दिसंबर को अमित सोलंकी के घर लाखों की चोरी की घटना हुई थी। इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में घटना के मास्टर माइंड आलोक मुखी उर्फ सावन मुखी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने चोरी गए सोना-चांदी के सभी आभूषण, नकदी, स्कूटी और मोबाइल सहित कुल लगभग 14 लाख रुपये मूल्य के सामानों की बरामदगी कर ली है।

एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर सबसे पहले आलोक मुखी को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कुबूल कर ली। उसने बताया कि कुछ आभूषण अपनी बहन ज्योति मुखी और जीजा धीरज तांती को बेचने के लिए दे दिए थे, जबकि कुछ सामान उसने अपने घर में छिपाकर रखा था। बाद में पुलिस ने ज्योति मुखी और धीरज तांती को भी हिरासत में ले कर पूछताछ की। इन लोगों ने भी घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।

इस कांड को सुलझाने में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टीम के सदस्य ग्राहक बनकर आदित्यपुर, बड़ा गम्हरिया स्थित अनन्या ज्वेलर्स पहुंचे और वहां से चोरी का सोने का हार बरामद किया। इसके अलावा आरोपियों के पास व घरों से सोने और चांदी के आभूषण, 70 हजार रुपये नकद, स्कूटी, मोबाइल और घटना के समय पहना गया कपड़ा भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में आलोक मुखी उर्फ सावन मुखी, धीरज कुमार तांती, ज्योति मुखी और सुनील कुमार प्रसाद शामिल हैं। मुख्य आरोपी आलोक मुखी और उसके जीजा धीरज तांती का आपराधिक इतिहास भी रहा है। आलोक मुखी पहले भी सीतारामडेरा थाना में दर्ज एक मुकदमे में और धीरज तांती आदित्यपुर थाना में चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

Read Also- Jamshedpur Fire : एग्रिको में देर रात गैराज में भीषण आग, कार-टेंपो जलकर खाक

Related Articles