Home » Jamshedpur News : सोनारी में पार्किंग विवाद के चलते ब्लिंकिट कर्मियों और बस्तीवासियों में जमकर बवाल, पहुंची QRT

Jamshedpur News : सोनारी में पार्किंग विवाद के चलते ब्लिंकिट कर्मियों और बस्तीवासियों में जमकर बवाल, पहुंची QRT

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा कुटी मंदिर के पास रविवार की रात गाड़ी पार्किंग को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ब्लिंकिट (Blinkit) कर्मियों और स्थानीय बस्तीवासियों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट और पथराव में बदल गया। घटना ने देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया और करीब दो घंटे तक माहौल पूरी तरह बेकाबू रहा। विवाद की शुरुआतजानकारी के मुताबिक, बाबा कुटी मंदिर के पास ब्लिंकिट का स्टोर है।

यहां कर्मचारी बड़ी संख्या में अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है। शनिवार को जब एक युवक ने इसका विरोध किया तो बहस मारपीट तक पहुंच गई। बस्तीवासियों का घेराव और पथरावकर्मचारियों पर युवक से मारपीट का आरोप लगा, जिसके बाद गुस्साए बस्तीवासी स्टोर का घेराव करने लगे। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते पथराव में बदल गया। मौके पर मौजूद पुलिस के सामने भी धक्का-मुक्की और हाथापाई होती रही।

पुलिस और QRT की तैनातीहालात बिगड़ते देख सोनारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई बल (QRT) को बुलाया। QRT ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और माहौल शांत कराया। इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

जांच और कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद स्टोर प्रबंधन पार्किंग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है, जिसके चलते आए दिन विवाद खड़ा हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment