Home » Jamshedpur News : तूल पकड़ रहा परदेसी पाड़ा में टाटा की जमीन पर बन रही मसजिद का मामला

Jamshedpur News : तूल पकड़ रहा परदेसी पाड़ा में टाटा की जमीन पर बन रही मसजिद का मामला

by Anand Mishra
Sonari Pardesi Para mosque construction dispute Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
  • स्थानीय लोगों ने कहा – 10 दिसंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो देंगे धरना

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सोनारी स्थित परदेसी पाड़ा में टाटा लीज एरिया की जमीन पर मस्जिद निर्माण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एक बैठक की। बैठक में इस मुद्दे पर उन्होंने गंभीरता से चर्चा की। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने बताया कि बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि परदेसी पाड़ा में जिस जमीन पर जो मस्जिद निर्माण हो रहा है, उसका पहले भी कई बार विरोध हो चुका है। विरोध के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर पूरे जोर-शोर मस्जिद निर्माण कार्य किया जा रहा है।

टाटा लीज एरिया में अतिक्रमित भूखंड पर हो रहा है निर्माण : विधायक प्रतिनिधि

मुकुल मिश्रा ने बताया कि मस्जिद का निर्माण अतिक्रमित जमीन पर हो रहा है जो टाटा लीज एरिया का क्षेत्र है। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, एसडीओ, सोनारी थाना एवं टाटा लैंड डिपार्मेंट को 28 नवंबर को ही जानकारी दे दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि परदेसी पाड़ा मस्जिद में वहां की आबादी से कई गुना ज्यादा लोग नमाज पढ़ने आते हैं। प्रशासन को यह पता करना चाहिए कि ये लोग कहां के हैं?
टाटा लीज एरिया में बन रहे इस मस्जिद निर्माण को प्रशासन ने कई बार रोका, लेकिन इनकी पहुंच इतनी है कि निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। बैठक में लोगों ने कहा कि टाटा लैंड डिपार्टमेंट के अफसर इस मामले में मौन क्यों हैं, यह भी समझ से परे है।

सोनारी के निचले की बस्तियों में घुसपैठ का आरोप

लोगों का कहना था कि सोनारी के निचले क्षेत्र की बस्तियों में घुसपैठिए निवास कर रहे हैं। कहीं ये घुसपैठिए तो नहीं हैं? प्रशासन को इसकी भी जानकारी कर लेनी चाहिए। मुकुल मिश्रा के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने तय किया है कि यदि इस संबंध में 10 दिसंबर तक प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो परदेसी पाड़ा में ही वीर मंच अखाड़ा के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा ताकि प्रशासन की नींद खुल सके। बैठक में अरुण तिवारी, विनोद प्रसाद, दिनेश पांडे, अशोक जायसवाल, विजय कुमार, बलराम ठाकुर, अजय अग्रवाल, विनोद सिंह, रविशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, उत्तम कुमार, अशोक सिन्हा, मुकेश साहू, नरेश सिंह सहित कई दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Read Also: Jamshedpur News :भुइयांडीह अतिक्रमण हटाओ अभियान पर गरमाई सियासत, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने CM को दी ‘भस्म सोरेन’ की संज्ञा

Related Articles