Home » Jamshedpur Tata Motors: कर्मी के निधन पर परिजनों को सहारा, पत्नी को नौकरी, आवास व मुआवजा

Jamshedpur Tata Motors: कर्मी के निधन पर परिजनों को सहारा, पत्नी को नौकरी, आवास व मुआवजा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटा मोटर्स के बाई सिक्स विभाग में कार्यरत कर्मी टीका राम मार्डी के आकस्मिक निधन पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस दुखद अवसर पर यूनियन, कंपनी प्रबंधन, मृतक के परिजन और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ।

मानवता को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया कि मृतक टीका राम मार्डी की पत्नी को टाटा मोटर्स द्वारा संचालित स्कूल में उनकी योग्यता के आधार पर स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें आवास सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा नियमानुसार मिलने वाला मुआवजा भी उन्हें प्रदान किया जाएगा, जैसा अन्य कर्मचारियों के मामलों में होता है।

इस समझौता वार्ता में विधायक मंगल कालिंदी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, मृतक के परिवारजन और टाटा मोटर्स प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल थे। यूनियन ने भरोसा दिलाया कि ऐसे मामलों में कंपनी और यूनियन सदैव संवेदनशील और जिम्मेदार रुख अपनाएंगे।

Read also – Jamshedpur Breaking: टाटा मोटर्स में काम के दौरान बाई सिक्स कर्मी की तबीयत बिगड़ी, टेल्को अस्पताल में मौत

Related Articles