Home » Tata Nagar Station Burning Car : धू-धूकर अचानक जलने लगी टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कार, दमकल ने बुझाई

Tata Nagar Station Burning Car : धू-धूकर अचानक जलने लगी टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कार, दमकल ने बुझाई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन स्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के बाहर शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होंडा जैज़ कार में अचानक आग‌ लग गई। थोड़ी ही देर में कार आग की तेज लपटों में घिर गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब स्टेशन परिसर यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था।

कार से उठते धुएं और आग को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार में कोई धमाका न हो जाए, इसलिए लोग वहां से दूर भागने लगे। इससे कुछ देर के लिए मुख्य गेट के बाहर यातायात भी प्रभावित हो गया।बताया जा रहा है कि कार सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया के रहने वाले श्रीनिवास नायक की थी। वे अपनी पत्नी के साथ बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में छोड़ने स्टेशन पहुंचे थे। तीनों प्लेटफॉर्म की तरफ चले गए थे। कुछ देर बाद लौटे तो देखा कि उनकी कार जल रही है।

सौभाग्य से कार के अंदर उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले कार के नीचे से धुआं उठा और फिर थोड़ी ही देर में अचानक लपटें उठने लगींं। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में दमकल भी बुला लिया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। आग इतनी भीषण थी कि कार के हिस्सों को हटाने के लिए पोकलेन मशीन की मदद ली गई।

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह तकनीकी खराबी का मामला लग रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की जांच जारी है। मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी, जिसे हटाकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और यातायात सामान्य किया। समय रहते आग बुझा लेने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Read also – Breaking News : कई राउंड फायरिंग से थर्राया जमशेदपुर, गैंग वॉर में बदमाशों ने शास्त्री नगर में मर्दाना गैंग के क्रिमिनल को मारी गोली, मौत

Related Articles