Home » JAMSHEDPUR : योग दिवस को लेकर शहर तैयार, जेआरडी में एक साथ तीन हजार लोग करेंगे योग

JAMSHEDPUR : योग दिवस को लेकर शहर तैयार, जेआरडी में एक साथ तीन हजार लोग करेंगे योग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहर तैयार हो चुका है। स्कूल, कालेज से लेकर छोटे-बड़े अस्पताल, पंचायत सहित 100 से अधिक जगहों पर योग कार्यक्रम रखा गया है। इसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं की भी अहम भूमिका होगी। बिष्टुपुर, साकची, जुबिली पार्क व मानगो के गांधी घाट सहित लगभग हर सोसाइटी-कालोनी में योग दिवस मनाया जाएगा, जहां नियमित योग कक्षा चलती है। वहीं, इस बार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है। यहां पर एक साथ तीन हजार लोग योग करेंगे।

इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। इसमें टाटा समूह सहित अन्य कंपनियों के भी अधिकारी, पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से आयोजित होगा, जिसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाएगा। इधर, जिला प्रशासन की भी ओर से योग दिवस को सफल बनाने को लेकर विशेष रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की जा रही है कि मंगलवार को जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सुबह छह बजे से लेकर 7.45 बजे तक योग कार्यक्रम रखा गया है। ऐसे में हर कोई इस कार्यक्रम में शामिल हो। ताकि इसके माध्यम से फिट इंडिया का नारा बुलंद हो सकें।

वहीं, इस मौके पर लोगों को ‘हर घर योग, हर दिन योग’ का भी संकल्प दिलाया जाएगा। ताकि योग करने के बाद लोग निरोग रह सकें। सिविल सर्जन डा. जुझार माझी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग जुटे हुए हैं। मंगलवार को सभी स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ आस पास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में योग करेंगे।

इसके साथ ही पंचायत स्तर पर भी योग शिविर लगाया जाएगा। वहीं, सिविल सर्जन खुद परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर योग करेंगे। वहीं, जिला आयुष पदाधिकारी डा. आलोक कुमार ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी योग शिविर आयोजित की जाएगी। इसे लेकर वहां के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है। वहीं, जिला आयुष विभाग में भी योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। सभी जगहों पर लगभग कार्यक्रम सुबह छह से आठ बजे तक रखा गया है।

हर बीमारी का इलाज योग
योग शिक्षक अरविंद प्रसाद ने बताया कि योग हर बीमारी का इलाज है। योग करने से कई फायदे होते हैं। इसमें मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार, अस्थमा का इलाज, मधुमेह का इलाज, दिल संबंधी समस्याओं का इलाज, त्वचा को चमकने में मदद, एकाग्रता में सुधार, तनाव कम करने में मदद, वजन घटाना, आंतरिक अंग मजबूत करता, बेहतर पाचन तंत्र प्रदान करता सहित अन्य फायदें हैं।

Related Articles