जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, जदयू और अन्य संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम भीड़ द्वारा की गई यह हिंसा सुनियोजित थी, जिसका उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू विहीन बनाना है। वक्फ कानून के विरोध में शुरू हुई हिंसा में 200 से अधिक हिंदू घरों व दुकानों को जला दिया गया, कई नागरिकों की हत्या हुई और महिलाओं पर अत्याचार भी हुए। सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, NIA से जांच करवाई जाए, और घुसपैठियों को पहचान कर निष्कासित किया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में विहिप, संघ, रामनवमी समिति, दुर्गा पूजा समिति समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। सबने एक स्वर में कहा कि ममता सरकार जिहादी तत्वों को संरक्षण दे रही है और राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
Read also Jamshedpur Breaking: डिमना रोड दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक डेढ़ महीने रहेगी वनवे, 22 से होगा ट्रायल