Jamshedpur News : जमशेदपुर के मानगो इलाके में गुरुवार को एक महिला द्वारा स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाने की खबर से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान शुरू कराया। हालांकि, महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस को मानगो के छोटे पुल पर महिला का एक नकाब और जूता मिला है, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई कि महिला ने आत्महत्या की है। बरामद सामान को सुराग मानकर पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल नदी की तेज़ धारा होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे महिला की पहचान हो सके और यह पता लगाया जा सके कि वह कहां से आई थी और क्या कारण रहा होगा उसकी इस कथित आत्मघाती कदम के पीछे। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता और चर्चा दोनों बनी हुई है।