गोलमुरी : एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे 14 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सर्वप्रथम पी एम टी कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए सभी छात्रों को एक मल्टी-ब्रांड, मल्टी-डिवीजन कंपनी पी एम टी पुणे द्वारा चयनित किया गया। छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है।पुणे स्थित कंपनी ने एनटीटीएफ के मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच के 14 छात्रों जिसमे करण कुमार,सोनू कुमार,इंजेमाम अहमद,करण राज,एमडी हुजैफा, निशांत प्रसाद, सत्य प्रकाश, आकाश शर्मा, सागर बनर्जी, रोहित कुमार सिन्हा, आलोक कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, विक्रांत कुमार रे, प्रियांशु शर्मा शामिल है। सभी चयनित छात्र फाइनल ईयर के हैं।सभी छात्रों को कंपनी द्वारा 2.40 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया है।सभी प्रशिक्षक गण छात्रों के परिश्रम एवं सफलता से अत्यंत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।इसमे संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एव मिथिला महतो ने सहयोग किया। रमेश राय अनिल के जवाली मनीष कुमार दीपक सरकार पंकज कुमार अजीत कुमार शर्मिष्ठा अन्य प्रशिक्षक गण ने भी शुभकामनाये दी।प्रशाशनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
JHARKHAND : एनटीटीएफ गोलमुरी के 14 छात्रों का पीएमटी कंपनी पुणे में चयन
written by Rakesh Pandey
38
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी