RANCHI : झारखंड के निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से जुड़े आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को एसीबी टीम उनसे इस मामले में विस्तृत बयान दर्ज करेगी।
विनय चौबे वर्तमान में शराब घोटाला, जमीन घोटाला और अन्य भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं। नवंबर 2025 में एसीबी ने उनके खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें स्वप्ना संचिता सहित परिवार के कई सदस्यों और करीबी सहयोगी विनय कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है। जांच में पता चला है कि चौबे की ज्ञात आय से कहीं अधिक संपत्ति और बैंक लेन-देन हुए हैं।
इससे पहले एसीबी की टीम दो बार अलग-अलग मौकों पर स्वप्ना संचिता के रांची स्थित आवास पर पहुंचकर पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि स्वप्ना संचिता पहले विनय सिंह की कंपनी में कार्यरत थीं और उन्हें नियमित वेतन मिलता था। एसीबी ने इसी बिंदु पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा बैंक खातों में हुए लेन-देन और आय-व्यय के विवरण पर भी विस्तार से पूछताछ हुई।
स्वप्ना संचिता ने एसीबी को बताया कि उनके पास कोई आय से अधिक संपत्ति नहीं है और सभी लेन-देन वैध तरीके से हुए हैं। हालांकि, कई सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और आय-व्यय के स्पष्ट विवरण न मिलने के कारण टीम बिना पूर्ण जानकारी के लौट गई थी। अब औपचारिक नोटिस जारी कर फिर से पूछताछ की जा रही है। एसीबी सूत्रों का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो आगे भी उनसे बयान लिए जा सकते हैं। जांच में चौबे परिवार की संपत्तियों, विदेश यात्राओं और रिश्तेदारों के नाम पर हुए निवेशों की भी पड़ताल की जा रही है। इस मामले में एसीबी ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक का तबादला, पुलिस केंद्र रांची में देंगे योगदान

