रांची: तेलंगाना के कृषि, सहकारिता एवं हैंडलूम टेक्सटाइल विभाग मंत्री टी नागेश्वर राव ने रविवार को हैदराबाद में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों राज्यों के अधिकारियों की उपस्थिति में एक प्रारंभिक बैठक हुई। जिसमें कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग और तकनीकी आदान-प्रदान पर चर्चा हुई।
उन्नत तकनीक का दिया प्रेजेंटेशन
बैठक में विशेष रूप से धान की खेती, उसकी पैदावार और संग्रहण की प्रणाली पर विचार-विमर्श किया गया। तेलंगाना के कृषि सचिव एम रघुनंदन राव और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी इस बैठक में मौजूद थे। चर्चा के दौरान तेलंगाना सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए नवाचारों और उन्नत तकनीकों के सफल क्रियान्वयन को प्रस्तुत किया गया, जिससे राज्य के किसानों को लाभ हुआ है। तेलंगाना सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर परिणाम पाने के लिए कृषि अधिकारियों की नियुक्ति बड़े पैमाने पर की है। ये अधिकारी किसानों को तकनीकी सहायता से लेकर फसल प्रबंधन तक हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इससे खेती को लाभकारी और टिकाऊ बनाने में काफी मदद मिली है।
झारखंड की नीतियों से कराया अवगत
बैठक में झारखंड की मंत्री ने भी राज्य की कृषि नीतियों और योजनाओं को साझा किया और दोनों राज्यों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की मंशा जताई। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तेलंगाना के मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह झारखंड जैसे कृषि प्रधान राज्य के लिए प्रेरणास्रोत हो सकता है। कृषि मंत्री 28 अप्रैल से झारखंड के अधिकारियों के साथ तेलंगाना के विभिन्न कृषि संस्थानों का दौरा करेंगी और वहां के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगी।
Jharkhand Agriculture Minister, Shilpi Neha Tirkey, welcomed in Telangana, paddy cultivation, advanced technology discussed,Ranchi news, Telangana Agriculture, Cooperation and Handloom Textile Department Minister, T Nageswara Rao, agriculture sector,