Jamshedpur Crime : झारखंड के जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर एक बार फिर विवादों में है। कदमा निवासी टेम्पो चालक आशीष कुमार झा ने स्टेशन परिसर में ठेकेदार राजीव राम और उसके तीन अज्ञात हथियारबंद साथियों पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक (नगर) जमशेदपुर को लिखित शिकायत दे कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की एक प्रति पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था और बागबेड़ा थाना प्रभारी को भी सौंपी गई है। आशीष कुमार झा ने बताया कि रविवार देर रात करीब 12:38 बजे वह अपनी टेम्पो लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग क्षेत्र के बाहर सवारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी ठेकेदार राजीव राम जेएसपी-05-9696 नंबर की गाड़ी से तीन हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचा और पार्किंग टिकट दिखाने के बहाने 800 रुपये की रंगदारी मांगने लगा। आशीष कुमार ने स्पष्ट किया कि वह स्टेशन के बाहर खड़े हैं, परिसर के भीतर नहीं, फिर भी ठेकेदार ने जबरन वसूली की कोशिश की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी।
आशीष का कहना है कि यह पूरी तरह से संगठित रंगदारी वसूली का मामला है, जिससे रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस पूरी तरह अनभिज्ञ हैं। उन्होंने टाटानगर स्टेशन परिसर में हो रही अवैध वसूली की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गौरतलब है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था पूर्व से ही विवादों में रही है। इससे पहले भी डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद के साथ पार्किंग कर्मियों की भिड़ंत हो चुकी है।