Home » दो महीने में ध्वस्त हो गई अस्पताल की नवनिर्मित दीवार, लापरवाही की भेंट चढ़ा बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का निर्माण

दो महीने में ध्वस्त हो गई अस्पताल की नवनिर्मित दीवार, लापरवाही की भेंट चढ़ा बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का निर्माण

Bundamunda Railway Hospital Wall Collapse :स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई।

by Rajeshwar Pandey
Collapsed newly constructed wall of Bundamunda Railway Hospital due to negligence
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर, झारखंड : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में किया जा रहा विकास कार्य भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलता नजर आ रहा है। करीब दस लाख रुपये की लागत से एके एंटरप्राइज द्वारा कराया गया निर्माण कार्य महज दो महीने भी टिक नहीं पाया। अस्पताल परिसर में बने स्टेज की दीवार अचानक ध्वस्त होकर जमीन पर गिर गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता और सरकारी धन के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटिया सामग्री और इंजीनियरिंग की अनदेखी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई। जांच में यह भी सामने आया कि न तो पिलर बनाए गए और न ही दीवार की नींव को मजबूती दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह सरकारी पैसे की सीधी बर्बादी है।

अधिकारियों की चुप्पी और संदेह

लोगों ने रेलवे आईओडब्लू अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता जांचने के बजाय आंख मूंद ली। उनकी भूमिका अब संदेह के घेरे में आ चुकी है। इस मामले पर कोई भी रेलवे अधिकारी अब तक सार्वजनिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पुनरावृत्ति न हो।

Read Also: Chaibasa News: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के खिलाफ अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Comment